D.P.A. (Diploma in Physician Assistant- फिजिशियन चिकित्सक सहायक)(BSS-Course Code-AHE029)
सरकारी/गैर सरकारी चिकित्सा केंद्र पर फिजिशियन चिकित्सक सहायक(Physician Assistant)के पद पर कार्य एवं ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में टेलीमेडिसिन ई-क्लिनिक सब सेंटर एवं प्राथमिक उपचार केंद्र के स्वतः संचालन हेतु
फिजिशियन चिकित्सक सहायक कोर्स भारत सरकार द्वारा जारी The National Commission for Allied and Health Care Professional Act, 2021, भारत का राजपत्र (The Gazette of India) CG-DL-E-28032021-226213 के पेज नं0-28 के क्रमांक सं0-09 पर अंकित है|
फिजिशियन एसोसिएट या फिजिशियन चिकित्सक सहायक वह व्यक्ति होता है, जो की रोगी की देखभाल में सहायता के लिए बुनियादी नैदानिक और प्रशासनिक कार्य करता हो और वह ऐसे चिकित्सक की देख रेख में निवारक नैदानिक और चिकित्सीय सेवायें करने के लिए योग्य और सक्षम हो|
योग्यता – इन्टरमीडिएट
अवधि – दो वर्ष
दस्तावेज- हाईस्कूल एवं इन्टरमीडिएट का अंकपत्र, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति (स्वप्रमाणित) पासपोर्ट साइज़ की 4 फोटो
प्रथम बैच – प्रवेश जनवरी माह से वार्षिक परीक्षा नवम्बर से दिसम्बर माह में
द्रितीय बैच- प्रवेश जुलाई माह से वार्षिक परीक्षा मई से जून माह में
परीक्षा –
BSS Board के निर्देश में प्रथम बैच (जनवरी माह) में प्रवेश लेने वाले छात्र/छात्राओं की परीक्षा दिसम्बर माह व द्वितीय बैच (जुलाई माह) में प्रवेश लेने वाले छात्र/छात्राओं की परीक्षा जून माह में आयोजित होगी|परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से या स्वयं परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होकर देनी होगी,परीक्षा में उत्तीर्ण होने हेतु कम से कम 40% अंक लाना अनिवार्य है|