C.M.S. & E.D. (Community Medical Service & Essential Drugs)
विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.O.) की अवधारणा के अनुसार प्रत्येक मनुष्य का स्वास्थ्य बनाए रखना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है किन्तु हमारे देश में ग्रामीण क्षेत्रों में आकस्मिक होने वाली दुर्घटनाओ में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति तथा अचानक बीमार व्यक्ति को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा नहीं मिलने के कारण उनकी मृत्यु हो जाती है, अथवा गंभीर स्थितियों का सामना करना पड़ता है इसलिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.O.) द्वारा सन 1978 में ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक उपचार को बेहतर बनाने के लिए C.M.S.&E.D. (Community Medical Service & Essential Drugs) डिप्लोमा कोर्स के प्रशिक्षण हेतु अनुमोदन दिया गया एवं देश की
माननीय सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court of India) के आदेश संख्या (152 of 1994 Decided & 14/02/2003) के क्रम में C.M.S.&.ED. डिप्लोमा धारक संबंधित जिला मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय के कार्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (N.O.C.) जारी करा कर विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.O.) द्वारा अनुमोदित साधारण प्राथमिक स्तर पर 42 एलोपैथिक की दवाओ का उपयोग करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक उपचार कर सकते हैं|
योग्यता – इन्टरमीडिएट
अवधि – दो वर्ष
दस्तावेज- हाईस्कूल एवं इन्टरमीडिएट का अंकपत्र, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति (स्वप्रमाणित) पासपोर्ट साइज़ की 4 फोटो
प्रथम बैच – प्रवेश जनवरी माह से परीक्षा नवम्बर से दिसम्बर माह में
द्रितीय बैच- प्रवेश जुलाई माह से परीक्षा मई से जून माह में|