CMS&ED डिप्लोमा कोर्स की जानकारी
डिप्लोमा कोर्स की अवधि
CMS&ED डिप्लोमा कोर्स की अवधि 24 माह (दो वर्ष) की होती है।
- Community Medical Service: एक वर्ष
- Essential Drugs: एक वर्ष
क्या हम CMS&ED डिप्लोमा कोर्स करने के बाद अपने नाम के साथ डाँक्टर लिख सकते हैं?
CMS&ED कोर्स एक डिप्लोमा कोर्स है। इस कोर्स को करने के बाद डिप्लोमा धारक अपने नाम के आगे “डाँक्टर” नहीं लिख सकता है।
CMS&ED डिप्लोमा धारक अपने नाम के साथ क्या लिख सकता है?
CMS&ED डिप्लोमा धारक अपने नाम के साथ “प्राथमिक उपचारक” (First Aid Provider) लिख सकता है।
डिप्लोमा कोर्स के लिए योग्यता
CMS&ED कोर्स के लिए योग्यता निम्नलिखित है:
- हाईस्कूल पास होना आवश्यक है।
- यदि आपने साइंस स्ट्रीम (जीव विज्ञान) से 12वीं पास की है, तो यह आपके लिए अधिक फायदेमंद होगा।
क्या CMS&ED डिप्लोमा धारक को C.M.O. से रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता है?
CMS&ED डिप्लोमा कोर्स के बाद, आपको अपने जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करना आवश्यक है। इसके बाद, आप ग्रामीण क्षेत्र में WHO द्वारा निर्धारित 42 एलोपैथिक दवाइयों और OTC दवाइयों ( वह दवा है जो पंजीकृत चिकित्सक के परामर्श के बगैर खरीदी व बेची जा सके ) का उपयोग करते हुए प्राथमिक उपचार कर सकते हैं।
प्राथमिक उपचार केंद्र कहाँ संचालित करें?
WHO के अनुसार, CMS&ED डिप्लोमा धारक को ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे स्थान का चयन करना चाहिए, जहाँ स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव हो और आवागमन की सुविधाएं सीमित हों।
ग्रामीण प्राथमिक उपचार केन्द्र में CMS&ED डिप्लोमा धारक (Rural First Aid Provider) का क्या कार्य है?
CMS&ED डिप्लोमा धारक ग्रामीण प्राथमिक उपचार केन्द्र पर संचारी एवं गैर संचारी बिमारियाँ तथा अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्याएं जैसे मलेरिया, टायफायड, हैजा, कालरा, डायरिया, डिसेन्ट्री, खसरा, चेचक, काली खाँसी, पीलिया, निमोनिया, टी.बी. का प्राथमिक स्तर पर निदान एवं उपचार करते हैं।Read More
CMS&ED डिप्लोमा धारक (Rural First aid Provider) की ग्रामीण क्षेत्र में प्रमुख भूमिका क्या है?
संचारी रोग जैसे मलेरिया, टायफायड, डायरिया, डिसेन्ट्री, हैजा, चेचक, खसरा, टी.बी., पेचिश आदि संक्रामक बिमारियों की समय पर पहचान न होने के कारण यह महामारी का रूप ले लेती हैं। CMS&ED डिप्लोमा धारक इन बिमारियों की पहचान, निदान, रोकथाम एवं बचाव हेतु कार्य करता है ताकि बिमारियों को महामारी बनने से रोका जा सके। Read More
क्या CMS&ED डिप्लोमा धारक अपने प्राथमिक उपचार केन्द्र पर फ्लैक्स बोर्ड लगा सकता है?
जी हाँ, CMS&ED डिप्लोमा धारक अपने प्राथमिक उपचार केन्द्र पर नीचे दिए गए मॉडल फ्लैक्स बोर्ड की तरह का साइन बोर्ड लगा सकते हैं।
क्या CMS&ED डिप्लोमा धारक यूनिफार्म पहन सकता है?
जी हाँ, CMS&ED डिप्लोमा धारक नीचे दी गई लोगो लगी हुई यूनिफार्म पहन सकते हैं, जिससे ग्रामीण प्राथमिक उपचारक के रूप में उनकी पहचान सुनिश्चित हो सके।