सत्र- 2023-2024 प्रथम बैच द्विवर्षीय कोर्स में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं आपको सूचित किया जाता है कि Diploma in Physician Assistant कोर्स में द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा 20 दिसम्बर 2024 से 23 दिसम्बर 2024 तक एंव DMLT कोर्स में द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं कि वार्षिक परीक्षा 24 दिसम्बर 2024 से 27 दिसम्बर 2024 तक आयोजित होनी है। आप संस्थान की रजि0 वेबसाइट- https://rhmp.org.in/2023-2024-1st-batch-iind-yearexam-schedule-and-student-list/ पर जाकर आप अपनी परीक्षा समय सारणी एंव छात्र सूची में अपना नाम अवश्य चेक कर लें।