Basic Emergency Medical Technician (E.M.T.) ( नि:शुल्क)
भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (N.H.M.) योजना को बढ़ावा देने एवं ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने हेतु संस्थान द्वारा संचालित कार्यक्रम के अंतर्गत –ग्रामीण क्षेत्र में आपातकालीन स्थितियों में पीड़ित व्यक्ति की जान बचाने / तकलीफों , क्षतियों को कम करने हेतु ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा देने के लिए E.M.T. (Basic) कोर्स
योग्यता – हाईस्कूल
अवधि – तीन माह
माध्यम – दूरस्थ प्रशिक्षण (हिन्दी)
दस्तावेज- हाईस्कूल का अंकपत्र, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति (स्वप्रमाणित) पासपोर्ट साइज़ की 4 फोटो
सभी दस्तावेज दिए गये मोबाइल नंबर पर भेजें – 7310000244
परीक्षा –ऑनलाइन (स्वकेंद्र)
संस्थान द्वारा दी जा रही सुविधाएँ

- E.M.T. (Basic) कोर्स में नि:शुल्क नोटबुक रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजा जाता है|
- डिजिटल बोर्ड पर प्रत्येक दिन ऑनलाइन क्लासेज ( हिंदी माध्यम ) |
- ऑनलाइन परीक्षा स्वकेंद्र |
- कोर्स पूरा होने पर प्रमाण पत्र दिया जाता है|
Basic E.M.T. कोर्स की फीस (माफ़)

Registration Fees | 750X1 = 750/- (माफ़) |
---|---|
Monthly Fee | 1000 X3 = 3000/- (माफ़) |
Exam Fee | 500 X1 =500/- (माफ़) |
Total Fee | 4250/- (माफ़) |
Basic E.M.T. course हेतु रजिस्ट्रेशन फॉर्म फीस 100 रूपये जमा करना होगा |
Basic E.M.T. कोर्स पाठ्यक्रम

- मानव शरीर रचना क्रिया विज्ञान
- प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल
- आपातकालीन तकनीक
- आपातकालीन तकनीशियन की भूमिका