Header Image
About Us – सी. एम. एस. ई. डी. ग्रामीण स्वास्थ्य शिक्षण संस्थान लखनऊ (उ० प्र०)
संस्थान के बारे में -

आज हमारे देश के सामने ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे नागरिकों की स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्या को कम करना एक गम्भीर चुनौती है, जिसको कम करने के लिए केन्द्र सरकार / राज्य सरकार द्वारा निरन्तर प्रयास किया जा रहा है, जिसके क्रम में भारत सरकार द्वारा 12 मई 2020, को ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे आम लोगों को जरुरत पड़ने पर पंजीकृत चिकित्सा व्यवसायी (R.M.P.) द्वारा स्वास्थ्य कल्याण उप केन्द्र पर स्वास्थ्यकर्मी (Nurse, ANM, Mid level Practitioner, Allied Health Professional-Physician Assistant) & (Patient and RMP through Health Worker at a Sub Center or peripheral Center) दूर चिकित्सा पद्धति के माध्यम से इलाज करने हेतु (12 मई 2020 ) को टेलीमेडिसिन प्रैक्टिस गाइडलाइन – 2020 हेतु जारी भारत का राजपत्र (The Gazette of India) CG-DL-E-14052020-219374 एवं नेशनल मेडिकल कमीशन (N.M.C) द्वारा 23 मई 2022, को (Public Notice) जारी किया गया।

संस्थान ग्रामीण क्षेत्र में “स्वास्थ्य कल्याण उपकेन्द्र ” संचालन हेतु स्वास्थ्य कर्मी के रुप में कार्य करने के लिए “फिजिशियन चिकित्सक सहायक” कोर्स जो कि भारत सरकार द्वारा 28 मार्च 2021 को जारी गजट The National Commission for Allied and Health Care Professional Act, 2021 भारत का राजपत्र (The Gazette of India) CG – DL-E-28032021-226213 के पेज नं0-28 के क्रमांक सं0-09 पर अंकित है,

B.S.S. (Bharat Sevak Samaj) जिसके अध्यक्ष देश के प्रथम प्रधानमंत्री “पं0 जवाहर लाल नेहरु” जी रहे। जिस को देश के विकास हेतु योजना आयोग द्वारा सन् 1952, में प्रथम पंचवर्षीय योजना में शामिल किया गया एवं जिसका अनुमोदन देश की संसद (The Indian Parliament) द्वारा दिया गया, से सम्बद्ध ( Code- UP / 8134A ) होकर Diploma in Physician Assistant Course (D.P.A.) के साथ अन्य प्रमुख कोर्स Certificate in First Aid and Patient Care, Diploma in Medical Laboratory Technology (D.M.L.T.) तथा ग्रामीण क्षेत्र मे प्राथमिक उपचार के लिए W.HO. (विश्व स्वास्थ्य संगठन) द्वारा अनुमोदित एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court of India) के आदेश संख्या (152 of 1994 Decided &14/02/2003) के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिक उपचार देने हेतु Diploma in Community Medical Service & Essential Drugs (C.M.S.&E.D.) (दो वर्ष) कोर्स का संचालन देश में स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं को कम करने हेतु सहयोग करने वाली संस्थाओं के सहयोग से विशेष सुविधा के साथ संस्थान का संचालन विगत कई वर्षों से किया जा रहा है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिक स्तर पर स्वास्थ्य समस्या को कम करके राष्ट्रीय स्वास्थ्य समस्या को कम किया जा सके ।

आइये, हम सब मिलकर ग्रामीण स्वास्थ्य समस्या को कम करने में अपना योगदान देकर देश को विकसित राष्ट्र बनाने में सहभागी बने ।
“जय हिन्द – जय भारत’

Admission enquiry