Header Image
सी. एम. एस. ई. डी. ग्रामीण स्वास्थ्य शिक्षण संस्थान लखनऊ (उ० प्र०)
News Ticker with Hover Pause
Latest News

★ CMS&ED,DIPLOMA IN PHYSICIAN ASSISTANT ,DMLT तथा संस्थान द्वारा संचालित सभी कोर्सस में सत्र 2025-26 प्रथम बैच में ऑनलाइन प्रवेश 5 जनवरी 2025 से प्रारम्भ है |

OUR COURSES

D.P.A. (Diploma in Physician Assistant- फिजिशियन चिकित्सक सहायक)(BSS-Course Code-AHE029)

सरकारी/गैर सरकारी चिकित्सा केंद्र पर फिजिशियन चिकित्सक सहायक(Physician Assistant)के पद पर कार्य एवं ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में टेलीमेडिसिन ई-क्लिनिक सब सेंटर एवं प्राथमिक उपचार केंद्र के स्वतः संचालन हेतु

फिजिशियन चिकित्सक सहायक कोर्स भारत सरकार द्वारा जारी The National Commission for Allied and Health Care Professional Act, 2021, भारत का राजपत्र (The Gazette of India) CG-DL-E-28032021-226213 के पेज नं0-28 के क्रमांक सं0-09 पर अंकित है|

फिजिशियन चिकित्सक सहायक कोर्स की अधिक जानकारी के लिये क्लिक करें – Click here

फिजिशियन चिकित्सक सहायक कोर्स करने के उपरान्त (रूरल टेलीमेडिसिन ई - क्लिनिक उपकेन्द्र )के संचालन एवं भारत सरकार द्वारा दी गयी कानूनी मान्यता के बारे में आवश्यक जानकारियां

“We Promote N.H.M. Run by Govt. of India”

रुरल टेलीमेडिसिन ई-क्लिनिक सब सेन्टर
(Health & Wellness Sub Center)
(Patient and RMP Through Health Worker at a Sub Center or peripheral Center)
(Under the Guideline of Indian Medical Council (Professional Conduct, Etiquette and Ethics) Regulations, 2020 (Telemedicine) Passed by the Govt. of India)
एवं ग्रामीण प्राथमिक उपचार केन्द्र

भारत सरकार द्वारा टेलीमेडिसिन को दी गयी कानूनी मान्यता के बारे में

भारत सरकार द्वारा देश के ग्रामीण/दुर्गम क्षेत्रों में निवास कर रहे आम लोगो के इलाज कराने हेतु पंजीकृत चिकित्सा व्यवसायी (RMP) एंव उपलब्ध संसाधन आबादी / जरुरत के हिसाब से कम होने के कारण होने वाली कठिनाइयों, संचारी रोग एंव गैर संचारी रोग का प्राथमिक स्तर पर निंयत्रण एंव शहरी चिकित्सालयों में बढ़ती भीड़ से उत्पन्न समस्याओं को कम करने एंव पंजीकृत चिकित्सक द्वारा ग्रामीण/दुर्गम क्षेत्रों में निवास कर रहे जरुरत मंद लोगों के बेहतर इलाज करने हेतु भारत सरकार द्वारा पंजीकृत चिकित्सा व्यवसायी (RMP) को सम्पूर्ण भारत में टेलीमेडिसिन (दूर चिकित्सा) के माध्यम से इलाज करने हेतु Indian Medical Council Act1956 के अधिनियम का इस्तेमाल करते हुए 25 मार्च 2020 को केन्द्र सरकार द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। जिसे 12 मई 2020 को टेलीमेडिसिन प्रैक्टिस गाइडलाइन 2020 को भारत का राजपत्र (The Gazette of India) CG-DL-E-14052020-219374 में जारी किया गया, एंव राष्ट्रीय आर्युविज्ञान आयोग (National Medical Commission) N.M.C. द्वारा 23 मई 2022 को पंजीकृत चिकित्सा व्यवसायी (RMP) को टेलीमेडिसिन प्रैक्टिस गाइडलाइन मे (i) Patient and RMP (ii) Care Giver and RMP (iii) Patient and RMP through Health Worker at a Sub Center or Peripheral Center (iv) RMP and another RMP/Specialist (v) Telemedicine Triage and Covid Care for Patients इस रुपरेखा (Framework) के अनुसार आडियों काँल ,विडियों काँल एंव टैक्स्ट मैसेज के माध्यम से इलाज करने हेतु Public Notice जारी किया गया।

हेल्थ एण्ड वेलनेस सब सेन्टर पर टेली डाँक्टर (पंजीकृत चिकित्सक R.M.P) द्वारा स्वास्थ्य कर्मी (Nurse , ANM, Mid Level Health Practitioner, Allied Health Professional जैसे- Physician Assistant or any other Health Worker) के सहयोग से किये जाने वाले इलाज एंव प्रमुख कार्य-

  • आपात स्थिति: पग्रामीण क्षेत्र में अचानक से बीमार अथवा दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देकर, उसकी प्राण की रक्षा करना, तथा शरीरिक तकलीफों एंव क्षतियों को कम करना एंव आवश्यकता पड़ने पर बेहतर इलाज हेतु स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजना।
  • प्रमुख संचारी रोग: मलेरिया, टायफायड, डायरिया, डिसेन्ट्री, भोजन विषाक्ता, हैजा, टी.बी., टेटनेस, रेबीज, डेंगू, चिकनगुनिया, फाइलेरिया, दिमागी बुखार, चेचक या बड़ी माता, लघुमसुरिका या छोटी माता, खसरा, इन्फ्लुएन्जा, सर्दी-जुकाम,फोड़ा-फुन्सी एंव यौन संचारी रोगों का प्राथमिक स्तर पर रोकथाम, नियंत्रण, बचाव तथा पहचान एवं उपचार करना और इन्हे महामारी के रुप में फैलने से रोकना।।
  • गैर-संचारी रोग: मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मोटापा, थायराइड, कुपोषण, दुर्घटनाएं जैसे- सड़क दुर्घटना या किन्ही अन्य कारणों से चोट लगने पर मलहम पट्टी करना एंव रक्तस्राव रोकना, हद्यघात (CPR देना), श्वसन आपात स्थिति, जलना व झुलसना, विद्त आघात, लू लगना, ठण्ड लगना, साँप काटना, जहर विषाक्ता, पानी में डूबना,कुत्ता काटना, आदि का प्राथमिक स्तर पर उपचार करना अथवा आवश्यकता पड़ने पर बेहतर इलाज हेतु स्वास्थ्य केन्द्रो पर भेजना।।
  • अन्य कार्य: कार्यचिकित्सीय देखरेख करना, क्रानिक स्वास्थ्य समस्या, चिकित्सक परामर्श के बगैर उपयोग की जाने वाली दवाओ के बारें में आम-जन को जागरुक करना, OTC (Over The Counter) दवा के बारें में-,महिला स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याएं, टिकाकरण, नशे की लत को छुड़ाने हेतु कार्य करना, पोषणीय स्वास्थ्य समस्याएँ दूर करने हेतु कार्य करना, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु कार्य करना, जनसंख्या निंयत्रण हेतु कार्य, करना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (N.H.M) योजना का लाभ दिलाना, ई-संजीवनी केन्द्र के माध्यम से इलाज कराने हेतु आमजन को प्रेरित करना।

नोट- रुरल टेलीमेडिसिन ई-क्लिनिक सब सेन्टर का संचालन (GNM, ANM, Mid level Practitioner, Allied HealthProfessional-Physician Assistant )योग्यताधारी कर सकते हैं।

1 ई-क्लिनिक उपकेन्द्र को भारत सरकार द्वारा दी गयी कानूनी मान्यता (गजट आँफ इण्डिया का PDF)
2 नेशनल मेडिकल कमीशन ( N.M.C.) द्वारा जारी (Guidline for practice of Telemedicine in Inadia 2022) Public Notice pdf
3 स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ई-क्लिनिक उपकेन्द्र पर उपयोग की जाने वाली आवश्यक दवाइयों की सूची
4 ई-क्लिनिक उपकेन्द्र पर रोगी सहमति पत्र का प्रारुप
5 ई- क्लिनिक उपकेन्द्र पर चिकित्सक सहायक द्वारा रोगी का स्वास्थ्य परीक्षण कर भरे जाने वाला प्रपत्र का प्रारुप/रेफ्रल
6 ई-क्लिनिक उपकेन्द्र पर रोगी पंजीकरण हेतु रजिस्टर का प्रारुप
7 ग्रामीण टेलीमेडिसिन ई-क्लिनिक उपकेन्द्र में उपयोग किये जाने वाले उपकरण

ई-क्लिनिक उपकेन्द्र पर लगाये जाने वाला साइन बोर्ड का माँडल

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा टेलीमेडिसिन प्रैक्टिस के लिए 14 मई 2020 को (सं. भा. आ. प.-211 (2)/2019(नैतिकता)/100659.) द्वारा जारी दिशा-निर्देश
NATIONAL MEDICAL COMMISSION GUIDELINE FOR PRACTICE OF TELEMEDICINE IN INDIA Enabling R.M.P. to Provide Healthcare Using Telemedicine

विगत कई वर्षो से संस्थान द्वारा सफलता पूर्वक डिप्लोमा इन फिजिशियन असिटेंट, डिप्लोमा इन फीमेल पेशेन्ट केयर, डिप्लोमा इन फर्स्ट ऐड पेशेन्ट केयर (R.H.M.P.) के साथ फर्स्ट ऐड पेशेंट केयर (C.M.S. & E.D. के साथ फर्स्ट ऐड पेशेन्ट केयर) का सफलता पूर्वक कोर्स कर चुके छात्र/छात्राओं द्वारा संचालित ग्रामीण क्षेत्रों में पंजीकृत रूरल टेलीमेडिसिन ई-क्लिनिक (Health and Wellnes sub Center) की सूची-

Sr. No. Name of Sub-Center Incharge Reg. Number District
1 KM Chadani FAPMCI0112016 Azamgarh
2 Daya Ram FAPMCI0112055 Jaunpur
3 Ram Babu FAPMCI0112037 Pratapgarh
4 Sanjay Kumar FAPMCI01120184 Allahabad
5 Suneel Kumar FAPMCI0112011
Admission enquiry